विजय राज और राजपाल यादव से पहले ये स्टार निभा चुके हैं किन्नर का किरदार
25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय राज ने एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है. वैसे उनसे पहले भी ये रोल कई अभिनेता निभा चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी' में ट्रांसजेंडर बने थे. इंटरव्यू में अक्षय ने इस बात का जिक्र भी किया था कि साड़ी में शूटिंग में उनकी काफी दिक्कत भी होती थी.
फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने 'लक्ष्मी' में ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था. शरद ने पहली बार ऐसा रोल प्ले किया था. इस रोल के लिए शरद की काफी तारीफ हुई थी.
अपकमिंग मूवी अर्ध (Ardh Movie)में राजपाल यादव ट्रांसजेंडर का रोल निभाने वाले हैं.
प्रशांत नारायण ने 'मर्डर 2' में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे.फिल्म में प्रशांत नारायण एक साइको किलर बने थे.
महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ (Sadak) में सदाशिव अमरापुरकर ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था.
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने साल 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ में विलेन लज्जा शंकर पांडेय का किरदार निभाया था.