SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं रिया चक्रवर्ती, कहा- 'तुम्हे रोज मिस करती हूं'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में चला गया था. सुशांत को गए आज 2 साल पूरे हो गए हैं. सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इमोशनल हो गई हैं.
रिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और सुशांत के साथ कुछ क्यूट मूमेंट की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
रिया ने सुशांत के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- तुम्हे रोज याद करती हूं. साथ में ब्लैक हार्ट पोस्ट किया.
रिया ने सुशांत के साथ अपने क्यूट मूमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं. किसी में वह सुशांत को किस कर रही हैं तो किसी में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
रिया का ये पोस्ट वायरल हो गया है. फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आई मिस यू सर. वहीं कुछ फैंस दिल टूटने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
रिया और सुशांत लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे मगर दोनों ने ऑफिशियली कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया था.