UPI Limit: एक दिन में यूपीआई से कितने रुपये भेज सकते हैं ग्राहक? क्या है इसकी सीमा
UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) आज सबसे तेज़ और सबसे आसान भुगतान के तरीकों में से एक है. लेकिन इससे लेनदेन एक सीमा तक ही किया जा सकता है.
UPI लिमिट आपके बैंक पर निर्भर करती है. ट्रांजैक्शन लिमिट का आशय एक बार में किए गए लेनदेन और डेली लिमिट का आशय पूरे दिन की अधिकतम लेनदेन की सीमा से है.
भारतीय स्टेट बैंक- भारत के सबसे बड़े बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख रुपये है. इसके अलावा इसकी डेली लेनदेन की सीमा भी 1 लाख रुपये ही है.
एक्सिस बैंक- बैंक की UPI ट्रांजैक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है.
बैंक ऑफ इंडिया- इसकी भी UPI ट्रांजैक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
HDFC बैंक- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन और रोजाना सीमा 1-1 लाख रुपये रखा है. हालांकि, नया ग्राहक पहले 24 घंटे में केवल 5,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकेगा.
ICICI बैंक- बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की सीमा व डेली लिमिट भी 10,000-10,000 रुपये है. हालांकि. गूगल पे यूजर्स के लिए ये दोनों लिमिट 25,000 रुपये हैं.
पंजाब नेशनल बैंक- इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 25,000 रुपये है. जबकि डेली यूपीआई लिमिट 50,000 रुपये तय है.