जब तलाकशुदा और 12 साल बड़ी Malaika Arora के साथ Arjun Kapoor की बढ़ती नजदीकियों से खुश नहीं थे Boney Kapoor!
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर तकरीबन तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग इतने समय में बेहतरीन बन चुकी हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि अरबाज़ खान को तलाक देने से पहले ही मलाइका की नजदीकियां अर्जुन कपूर से बढ़ गई थीं.
उम्र में 12 साल बड़ी मलाइका के करीब जाते देख अर्जुन के पिता बोनी कपूर चिंतित हो उठे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अर्जुन को सलाह भी दी थी कि वह मलाइका से दूर रहें.
बोनी कपूर ने अर्जुन को ये भी समझाया था कि इससे उनके फ़िल्मी करियर पर असर पड़ सकता है क्योंकि खान खानदान बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदानों में से एक है.
अरबाज़ और मलाइका ने 2017 में अपनी 18 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था. अरबाज़ से तलाक लेने के बाद मलाइका ने अर्जुन से अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया.
तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही है और वो उनके साथ ही रहता है. अरहान की अर्जुन कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है. पिछले दिनों मलाइका-अर्जुन को अरहान के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया था.
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज़ खान के बड़े भाई सलमान भी मलाइका-अर्जुन की नजदीकियों से खुश नहीं थे. कहा तो यहां तक गया कि सलमान ने बोनी-अर्जुन के घर में आने-जाने पर रोक लगा दी थी.लेकिन इन सब बातों का अर्जुन-मलाइका पर कोई असर नहीं पड़ा.