थाई हाई स्लिट गाउन में Shraddha Das ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, अदाएं देख हो जाएंगे एक्ट्रेस पर लट्टू
श्रद्धा दास अपने लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हर तरह के आउटफिट में उनका एक अलग ही स्टाइलिश व ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है. लेटेस्ट तस्वीरें भी ये बात साबित कर रही हैं.
श्रद्धा ने इस बार अपना फोटोशूट एक ऑरेंज हाई थाई स्लिट शिमरी गाउन में कराया है. ये आउटफिट जितना स्टाइलिश है, श्रद्धा उतनी ही इसमें ग्लैमरस लग रही हैं.
श्रद्धा ने हर एंगल से पोज दिए हैं. उनका हर एक पोज किलर है. वह अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा है, 'Dhee 14.' ये एक तेलुगू डांस रियलिटी शो है. श्रद्धा का इशारा है कि उनका ये लेटेस्ट लुक इस शो के लिए ही है, जहां वह एक जज हैं.
श्रद्धा का ये लेटेस्ट लुक भी सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रहा है. उनके हुस्न की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे हैं.
श्रद्धा सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी और बांग्ला समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो 'अर्थम' आ रही है. इसे तमिल और तेलुगू में बनाया गया है और कन्नड़-मलयालम में डब किया गया है. यह इस महीने ही रिलीज होने वाली है.
श्रद्धा अब तक के अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने भले ही मॉडलिंग व एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर चुना, मगर पढ़ाई उन्होंने जर्नलिज्म में की है.