Allu Arjun House Photos: 2 एकड़ में बना है अल्लू अर्जुन का आलीशान बंगला, नाम रखा है ‘Blessing’, 100 करोड़ है कीमत!
अल्लू अर्जुन साउथ के सुपरस्टार हैं और इन्हें किसी परिचय की भी कोई जरूरत नहीं. फिल्मों में इनका काम इनकी पहचान है. इसी के बलबूत वो साउथ में तगड़ी फैन फोलोइंग बना चुके है. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन के फैंस बॉलीवुड में भी शामिल हैं. हिंदी भाषी लोग उनकी डब फिल्मों को चाव से देखते हैं. हाल ही में रिलीज उनकी पुष्पा (हिंदी) का इंतजार पलकें बिछाए ऑडियंस कर रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अल्लू अर्जुन का बंगला हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में है. जिसे बाहर से देखने पर वो किसी आज के जमाने के महल जैसा लगता है. अल्लू अर्जुन ने बड़े प्यार से इस घर का नाम रखा है – Blessing. (फोटो – सोशल मीडिया)
2 एकड़ में बने इस बंगले को प्लेन व्हाइट कलर से पेंट किया गया है जो इसे क्लासी लुक देता है. जिसकी एंट्री में ओपन गार्डन है जहां अल्लू अर्जुन परिवार संग अक्सर समय बिताते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये घर अंदर से जितना खूबसूरत है उतना ही अंदर से भी. घर का कोना-कोना खूबसूरती से सजा हुआ है. इस घर को डिजाइन किया है इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिद ने. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी घर को व्हाइटकलर के पेंट से रंगा गया है. सोफे से लेकर काउच तक सब कुछ व्हाइट है जो इस घर को और शानदार और शाइनफुल बनाया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं. लिहाजा बच्चों के खेलने के लिए कोई कमी न रहे इसके लिए खुला स्पेस रखा गया है. घर के बाहर और भीतर दोनों जगह इस बार का ध्यान रखा गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इतना आलीशान घर है तो जाहिर सी बात है इसकी कीमत भी जबरदस्त होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत 100 करोड़ तक बताई जाती है यानि 1 अरब. (फोटो – सोशल मीडिया)