Abhishek Bachchan और Karisma Kapoor की क्यों टूटी थी सगाई? सामने आई थी ये वजह
बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां रियल लाइफ में बनते-बनते नहीं बनी. इनमें से एक अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की भी जोड़ी है. एक वक्त दोनों की सगाई हो गई थी लेकिन इसके बावजूद इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा और ये हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक और करिश्मा की नजरें श्वेता बच्चन (अभिषेक की बहन) की शादी में मिली थीं. 1997 में हुई इस शादी के बाद अभिषेक-करिश्मा एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर कपूर खानदान और बच्चन खानदान ने इनकी सगाई कर रिश्ता पक्का कर दिया.
दोनों के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन फिर अचानक खबरें आईं कि इनकी शादी अब नहीं होगी और सगाई भी टूट चुकी है. सबके मन में यही सवाल था कि आखिर ये सगाई क्यों टूटी? एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था कि दोनों ही परिवारों का इस सगाई को तोड़ने में कोई रोल नहीं था, ये तो अभिषेक का फैसला था जिसे सबने माना.
वैसे जया कुछ भी कहें लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सगाई को तोड़ने में करिश्मा की मां बबिता का अहम रोल था. वह अभिषेक के करियर ग्राफ से खुश नहीं थीं और बच्चन परिवार भी उस दौर में आर्थिक तंगी से गुजर रहा था क्योंकि एबीसीएल कंपनी की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
वहीं उस दौर में करिश्मा बड़ी स्टार बन चुकी थीं. नेशनल अवॉर्ड से लेकर कई अवॉर्ड तक उनके नाम हो चुके थे. ऐसे में वह अभिषेक के साथ करिश्मा के भविष्य को लेकर श्योर नहीं थीं और यही वजह थी कि उन्होंने करिश्मा-अभिषेक की सगाई तुड़वा दी.
अभिषेक से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी जो कि नहीं टिकी. 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वहीं 2007 में अभिषेक ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी कर अपना घर बसा लिया था.