शादी के बंधन में बंधे Sugandha Mishra और Sanket Bhosale, पहली फोटो आई सामने
मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) शादी के बंधन में बंध गए हैं. जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में इस कपल ने 26 अप्रैल को शादी कर ली. सुगंधा की दोस्त और निर्माता प्रीति सीमन्स ने उनकी इंस्टा स्टोरी पर शादी की फोटो पोस्ट की है.
दोनों की शादी में कोरोना वायरस के चलते करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. शादी समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ. सुगंधा के परिवार ने पहले सोशल मीडिया पर कहा था कि कोरोना के कारण ये समारोह साधारण तरीके से आयोजित किया जाएगा.
सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी समारोह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वो हाथों में मेहंदी लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि, दोनों कलाकारों ने अभी अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह से फैंस के बीच शेयर नहीं किए हैं. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों कलाकार अपने चाहने वालों को इसकी सौगात देंगे.
आपको बता दें कि सुगंधा और संकेत की दोस्ती बहुत पुरानी है. संकेत को सुगंधा द्वारा कपिल शर्मा शो में भी लाया गया था. उन्होंने केवल शो के कुछ एपिसोड में अभिनय किया. लोगों को उसकी मिमिक्री काफी बहुत पसंद आई थी.
सुगंधा मिश्रा ने पिछले कुछ सालों में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में खुद का नाम बनाया है. वो ज्यादातक लता मंगेशकर की मिमिक्री करती हुई दिखाई देती थी. इस मिमिक्री के लिए उन्हें लता मंगेशकर से भी तरीफ मिली है. उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ से अपने कॉमेडी अंदाज की शुरुआत की थी. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर हैं.