एक SMS के जरिए Katrina Kaif ने Salman Khan से कर लिया था ब्रेकअप, लिख दी थी ऐसी बात!
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही है. कैटरीना ने अपनी लव-लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. कैटरीना ने बॉलीवुड के दो स्टार्स सलमान खान और रणबीर कपूर को डेट किया है.
इन दोनों ही स्टार्स के साथ कैटरीना का रिश्ता टिक नहीं पाया और ब्रेकअप हो गया. कैटरीना जब बॉलीवुड में नई आई थीं तो वह सलमान खान के करीब आईं. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन हो गई.
दोनों तकरीबन चार साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर कैटरीना का झुकाव फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में काम करने के दौरान रणबीर कपूर की ओर हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी फिल्म की शूटिंग कैटरीना ने सलमान से ब्रेकअप कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना ऊटी में रणबीर के साथ शूटिंग कर रही थीं. वह मुंबई आने तक का इंतजार नहीं कर पाईं और उन्होंने सलमान को मैसेज करके कह दिया कि वो उनके साथ रिश्ता तोड़ रही हैं लेकिन वह जिंदगी भर उनकी दोस्त बनी रहेंगी.
कैटरीना के एक करीबी दोस्त ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, सलमान-कैटरीना के ब्रेकअप में कोई शॉक वैल्यू नहीं थी. कैटरीना सलमान से फ्रस्टेट हो चुकी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना ने अपने दोस्तों से भी कहा था कि उन्हें अब सलमान में दिलचस्पी नहीं है और दोनों की उम्र का फासला भी इनके रिश्ते में असर डाल रहा है.
सलमान से ब्रेकअप के बाद कैट रणबीर के साथ लिव इन में रहने लगीं. दोनों ने एक आलीशान पेंटहाउस किराए पर लिया, जिसका हर महीने का किराया 14 लाख रुपये था. 6 साल तक रिलेशन में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.