Welcome 2022: Rashmika Mandanna समेत ये सेलेब्स 2022 में करेंगे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाका ! डेब्यू की है तैयारी
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), नागा चैतन्या (Naga Chaitanya), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), पलक तिवारी (Palak Tiwari), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) समेत कई सेलेब्स 2022 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाएंगे..
शालिनी पांडे ने साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया था. शालिनी अब रणवीर सिंह के साथ जयेशभाई जोरदार में कमाल दिखाएंगी.
यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने फिल्म जुग-जुग जियो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का धमाका करने जा रहे हैं. विजय जल्द ही अनन्या पांडे के साथ एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म में दिखाई देंगे.
विजय सेतुपती फिल्म मैरी क्रिसमस और मुंबईकर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म मैरी क्रिसमस में एक्टर कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे.
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मानुषी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी.
शांतनु माहेश्वरी टीवी के बाद सीधा संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में धमाल मचाते दिखाई देंगे.
साउथ की क्यूट और ग्लैमरस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. रश्मिका फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी.
शनाया कपूर को करण जौहर ब्रेक देने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि धर्मा प्रोडक्शन शनाया कपूर को बॉलीवुड में डेब्यू कराएगा.
पलक तिवारी जल्द ही फिल्म रोजी में दिखाई देंगी. पलक तिवारी ने म्यूजिक वीडियो बिजली-बिजली से एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा है.
यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाती फिल्म रनवे 34 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
साउथ स्टार नागा चैतन्या फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगे. एक्टर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
लक्ष्य अब टीवी से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते दिखाई देंगे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोस्ताना 2 में लक्ष्या लीड रोल में दिखेंगे.