Sanya Malhotra Saree Look: सान्या मल्होत्रा का साड़ियों से अनोखा प्यार, फिल्म के सेट से चुरा कर दोस्त की शादी में पहनी साड़ी !
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) का साड़ियों के लिए अनोखा प्यार है. सान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कॉटन और सिल्क की साड़ियां पहनना खूब पसंद है.
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के प्यार की हदें तो तब पार होती हैं जब उन्होंने मीनाक्षी सुंदरेश्वर के सेट से साड़ी चुराकर अपने एक दोस्त की शादी में पहनी थी.
सान्या ने साड़ी चुराने का किस्सा खुद एक इंटरव्यू में शेयर किया है. सान्या ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने मीनाक्षी सुंदरेश्वर के लिए शूटिंग शुरू की थी. वह बहुत खुश थीं लंबे समय के बाद कैमरा के सामने उन्हें एक्ट करने को मिला था.
सान्या ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मीनाक्षी के किरदार के लिए तैयार होना काफी पसंद था. उनके पास उस दौरान की कई साड़ियां हैं. सान्या ने कहा कि उन्होंने सेट से चुराई हैं.
सान्या ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, हेलो नेटफिल्क्सि ! मैंने उन साड़ियों में से एक अपने दोस्त की शादी में भी पहनी है.
सान्या मल्होत्रा ने नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल मीनाक्षी सुंदरेश्वर में एक आत्मनिर्भर लड़की का किरदार निभाया है. फिल्म में अभिमन्यु दस्सानी उनके पति सुंदरेश्वर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज पर अधारित है.
सान्या ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि मीनाक्षी सुंदरेश्वर उनके लिए पहली नजर वाला प्यार था. जब उन्होंने स्क्रिप्ट ही सुनी थी तब ही उन्हें उससे जुड़ाव हो गया था.
सान्या मल्होत्रा के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस सैम बहादुर में दिखाई देंगी. सान्या फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी.
सान्या मल्होत्रा एक क्राइम थ्रिलर में भी दिखेंगी. जिसका नाम लव होस्टल होगा. फिल्म में सान्या विक्रांत मेसी के साथ होंगी.