ऑरेंज जंपसूट में रश्मि देसाई ने चुराए फैंस के दिल, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
रश्मि देसाई ने अपने परफेक्ट लुक से फिर से फैंस का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर उनके फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी की स्टाइल और कॉन्फिडेंस देखकर लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
रश्मि देसाई को फैंस उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानते हैं.
रश्मि देसाई अपने स्टाइलिश लुक से सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं. उनकी अदाएं देख फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
ऐसे में लेटेस्ट फोटोशूट में एक बार फिर से रश्मि ने ओरेंज जंपसूट में अपना सिजलिंग लुक दिखाया है.
रश्मि देसाई ने इससे पहले अपनी मां के फेवरेट कलर कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनकर पोज देती हुई देखी गई थीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में बताया था. उन्होंने अपनी ड्रेस को पर्ल+ड्रेस नाम दिया था.
आपको बता दें कि हाल ही रश्मि देसाई ने खुलासा किया था कि उन्होंने कलर्स शो 'उतरन' के दौरान काम करते हुए हेल्दी डाइट और फिटनेस रूटीन को फॉलो करके लगभग 10 किलो वजन कम किया था. उन्होंने कहा था कि वह अपने खाने को बहुत सावधानी से बनाती हैं. वह 80 प्रतिशत खाती हैं और 20 प्रतिशत वर्कआउट करती हैं.
रश्मि देसाई के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2006 में रावण सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्हें कई शोज में देखा गया. इन सबके अलावा रश्मि देसाई को भोजपुरी, गुजराती और मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए देखा जा चुका है.