Ranveer Singh से Janhvi Kapoor तक, इन Stars के पास है Mercedes Maybach
Arjun Kapoor - Mercedes Maybach GLS S600: अर्जुन कपूर ने हाल ही में मर्सिडीज मेबैक जीएलएस एस 600 को खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है.
Ayushmann Khurrana - Mercedes Maybach GLS S600: नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस एस600 बॉलीवुड हस्तियों की पसंदीदा रही है और आयुष्मान खुराना उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने इस बड़ी एसयूवी को अपने नाम किया है.
Ranveer Singh - Mercedes Maybach GLS S600: रणवीर सिंह ने भी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस एस 600 खरीदी है.
Deepika Padukone - Mercedes Maybach S500: दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. उनके पास पति रणबीर सिंह की ही तरह मर्सिडीज मेबैक है.
Janhvi Kapoor - Mercedes Maybach S560: साल 2019 के अंत में, जान्हवी कपूर ने मर्सिडीज मेबैक सेडान खरीदी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर है.