Shershaah से Dil Dhadakne Do तक, इन 5 Iconic Movies में इन कलाकारों की जगह दिखने वाले थे ये Stars
Bajirao Mastani – 2015: संजय लीला भंसाली ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को लेकर इस फिल्म की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को कास्ट किया गया.
Dil Dhadakne Do – 2015: ज़ोया अख्तर ने करीना कपूर और रणबीर कपूर को भाई-बहन की जोड़ी के रूप में कास्ट करने के बारे में सोचा. लेकिन फिर प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को फिल्म के लिए कास्ट किया गया.
Baazigar – 1993: SRK के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली इस फिल्म के लिए उनसे पहले कई स्टार्स से बात की गई थी, लेकिन कोई भी विलेन बनने के लिए तैयार नहीं था. तब SRK को कास्ट किया गया.
Dil Chahta Hai – 2001: फरहान अख्तर फिल्म में अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे. अक्षय खन्ना को आमिर खान की भूमिका निभानी थी, और ऋतिक को अक्षय की भूमिका निभानी थी. लेकिन, जब ऋतिक ने इस भूमिका को ठुकरा दिया तब फरहान ने अभिषेक बच्चन से बात की. लेकिन अंत में यह किरदार आमिर खान के पास गया.
Shershaah – 2021: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस फिल्म में आयुष शर्मा को देखना चाहते थे लेकिन ये शानदार फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत में लिखी थी.