Rani Chatterjee Photos: आधा-अधूरा मेकअप कर जिम पहुंची रानी चटर्जी, तस्वीरें देख छूट पड़ी दर्शकों की हंसी
ABP Live | 24 May 2022 11:02 AM (IST)
1
भोजपुरी अदाकार रानी चटर्जी आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए नजर आती हैं.
2
कभी रानी की तस्वीरें लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन जाती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों के चलते रानी ट्रोल हो जाती है.
3
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में रानी आधा अधूरा मेकअप लगाए गुलाबी निखार पाने की कोशिश में जुटी नजर आईं.
4
जिम जाते हुए रानी ने चेहरे पर पिंक ब्लश इतना ज्यादा लगा लिया की तस्वीरें देख फैंस की भी हंसी छूट गई.
5
अपनी जिम लुक वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा- गुड मॉर्निंग वाली सेल्फी...
6
वैसे जब से रानी ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है वो काफी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं.
7
बालों को कलर करवाने के बाद रानी ने अपना पूरा लुक बदल दिया है. फैंस भी रानी की तस्वीरों पर बेशुमार प्यार की बरसात करते दिख रहे हैं.