नाना Randhir Kapoor के साथ नजर आए Taimur Ali Khan, ऑरेंज टी-शर्ट पहने दिखे कूल, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान शनिवार शाम को अपने नाना रणधीर कपूर के साथ नज़र आए.
लाइट ऑरेंज टी-शर्ट, ब्लैक जींस में तैमूर का लुक काफी कूल दिखायी दिया. वह ऑरेंज कलर के शूज भी पहने हुए थे. उन्होंने चेहरे पर वाइट मास्क लगाया हुआ था.
साढ़े चार साल के तैमूर सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. वह जब भी कहीं नज़र आते हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाती हैं.
तैमूर अब बड़े भाई बन चुके हैं क्योंकि 21 फरवरी को करीना कपूर ने उनके छोटे भाई को जन्म दिया था. तैमूर के छोटे भाई के नाम का भी खुलासा हो गया है. उनका नाम जेह अली खान रखा गया है.
तैमूर का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था और वह सैफ-करीना की पहली संतान हैं. पैदा होने के बाद ही तैमूर के नाम पर विवाद हो गया था.
तैमूर के साथ उनके नाना रणधीर भी नज़र आए. वह बेटी करीना से मिलने उनके घर आए हुए थे. रणधीर अब मुंबई में बेटी करीना के घर के पास शिफ्ट हो गए हैं.
करीना मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं. वहीं रणधीर पहले चेंबूर इलाके में रहते थे जहां उनका 3000 स्क्वायर फ़ीट का घर है.
भाई राजीव कपूर की मौत के बाद रणधीर उस घर में अकेला महसूस करते थे इसलिए वह बेटियों और पत्नी के घरों के पास ही नए घर में शिफ्ट हो गए. पिछले दिनों उनके घर में गृह प्रवेश पूजा रखी गई थी.