Anushka Sharma, Shilpa Shetty और Sara Ali Khan, बी-टाउन डीवाज़ ने चलाया सीक्विन्ड पैंट्स का ट्रेंड
सिल्वर कलर की पैंट के साथ ब्लैक ट्यूनिक में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गुलाबी गालों और चमकदार होंठों के साथ लंबी पलकों को चुना. उन्होंने अपने लुक को सिर्फ एक स्टेटमेंट रिंग से एक्सेसराइज किया.
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर हर आउटफिट को बेहद शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. उन्होंने झिलमिलाती पैंट को कैरी किया हुआ है और वो बहुत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने सीक्विन्ड पैंट को एक साटन शर्ट के साथ कैरी किया हुआ है. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप और ब्लो-ड्राई बालों के साथ लुक को पूरा किया.
'सिम्बा' के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान पर्पल सीक्विन्ड फ्लेयर्ड पैंट्स में दिखीं, जो वन-शोल्डर नॉटेड ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ थी. उन्होंने अपने बाकी लुक को मिनिमल रखा और अपने बालों को ढीला छोड़ हुआ है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक काले रंग के क्रॉप टॉप और सीक्विन्ड वाइड लेग्ड पैंट में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया.
तापसी पन्नू ने झिलमिलाती डिस्को पैंट पहनी थी जिसके किनारे रफल्स थे. 'थप्पड़' अभिनेत्री ने इसे एक सफेद शर्ट के साथ इस पैंट को कैरी किया हुआ है. उन्होंने गोल्डन लेयर्ड नेक चेन और गोल्डन ईयर स्टड्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.