Rakhi Sawant ने दी Bigg Boss 14 के साथियों को पार्टी, जमकर मनाया कामयाबी का जश्न
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने मुंबई में अपने बिग बॉस साथियों के लिए पार्टी दी. इस पार्टी में बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट पहुंचे और एन्जॉय किया.
शो में राहुल महाजन भी कुछ वक्त के लिए नजर आए थे.उन्होंने दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन किया था.
पार्टी में निक्की तंबोली और जान कुमार सानू ने एक साथ पोज दिए. दोनों की करीबियां एक वक्त काफी चर्चा में थीं. निक्की ने जान पर जबरन किस करने के भी आरोप लगाये थे.
राखी ने 14 लाख रुपए लेकर बिग बॉस छोड़ दिया था. वह इन पैसों से अपनी मां का इलाज करा रही हैं जिन्हें कैंसर है.
केक की थीम भी बिग बॉस रखी गई और राखी के साथ उनके सभी दोस्तों ने केक काटकर जश्न मनाया.
बिग बॉस 14 में राखी का सफर शानदार रहा और वह फिनाले तक पहुंचने वाले अंतिम पांच प्रतिभागियों में शामिल थीं.
पार्टी में निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, राहुल महाजन, सोनाली फोगाट, बिंदू दारा सिंह जैसे सेलेब्स पहुंचे.
राखी ने इस बैश में एक केक काटा और सभी के साथ अपनी बेहतरीन बिग बॉस जर्नी को सेलिब्रेट किया.