Actors Who Left Government Job: रजनीकांत से राजकुमार तक, एक्टर बनने से पहले सरकारी नौकरी करते थे ये 8 एक्टर्स
बॉलीवुड के करिश्माई एक्टर देव आनंद एक्टर बनने से पहले मुंबई के सेंसर बोर्ड में बतौर क्लर्क काम किया था. इस सरकारी नौकरी में उन्हें तब 165 रुपये वेतन मिलता था.
बॉलीवुड सुपरस्टार राजकुमार फिल्मों में आने से पहले पुलिस की नौकरी किया करते थे. वह महाराष्ट्र पुलिस में थे.
दिग्गज एक्टर रजनीकांत एक्टर बनने से पहले सरकारी बस में कंडक्टर थे. वह अपनी इस सरकारी नौकरी को छोड़ फिल्मों में आए थे.
अपनी दमदार आवाज से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले एक्टर अमरीष पुरी एक्टर बनने से पहले बीमा निगम में क्लर्क थे.
जॉनी वॉकर एक्टर बनने से पहले मुंबई में बस कंडक्टर थे. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम बनाया था.
बलराज साहनी एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. वह नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और इंडस्ट्री पर छा गए थे.
मखमली आवाज वाले कमाल के एक्टर अमोल पालेकर ने कुछ बेहद गजब की फिल्में की हैं. वह एक्टर बनने से पहले बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क थे.
अभिनेता शिवाजी साटम भी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले सरकारी नौकरी किया करते थे. वह एक बैंक में बतौर कैशियर काम किया करते थे.