केपटाउन जाने से पहले गर्लफ्रेंड Disha Parmar के साथ स्पॉट हुए Rahul Vaidya, देखें तस्वीरें
आज राहुल वैद्य गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किए गए जहां वो कुछ जरुरी शॉपिंग के लिए पहुंचे थे. दोनों इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिखे दोनों ने मास्क लगाया हुआ था.
दोनों ने कुछ देर रुककर फोटोग्राफर्स को पोज़ भी दिए. आपको बता दें कि राहुल वैद्य गुरुवार रात को केपटाउन के लिए रवाना हो गए हैं. जहां ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 को शूट किया जाएगा.
केपटाउन में राहुल ख़तरों से पंगा लेते हुए नज़र आएंगे. हाल ही में राहुल ने बताया था कि उन्हें सांपों और पानी से काफी डर लगता है लिहाज़ा उन्होंने शो के लिए हां तो कह दी लेकिन अब उन्हें काफी डर भी लग रहा है.
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें दिशा उन्हें केपटाउन जाने से रोकती हुईं दिखाई दे रही हैं. लोगों को राहुल की ये फनी साइड काफी पसंद आ रही है.
इस शो की शूटिंग मई में होगी तो वहीं जुलाई में इसका टेलीकास्ट होगा. वहीं जून में राहुल और दिशा भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
पहले ख़बर आई थी कि दोनों जून में शादी करेंगे तब तक राहुल ख़तरों के खिलाड़ी की शूटिंग भी कम्प्लीट कर लेंगे. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस शो के बाद दोनों शादी कर सकते हैं.