Rahul Vaidya Cars: राहुल वैद्य ने कैपटाउन जाने से पहले खरीदी महंगी स्वैंकी कार, तस्वीरें शेयर कर बोलें- इसके लिए की कड़ी मेहनत
बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य ने एक नई कार खरीदी है. अपनी इस नई कार के साथ राहुल कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है. इस तस्वीरों में वह अपने स्वैंकी कार के साथ अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
राहुल वैद्य का कहना है कि इस कार को खरीदने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
राहुल वैद्य की रैंज रोवर काले रंग की है. इस कार के साथ डेनिम शर्ट और जींस पहने हुई है. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है.
राहुल वैद्य ने अपने स्टाइलिश लुक के लिए एक हेयर बैंड भी कैरी किया हुआ है. इन तस्वीरों में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राहुल वैद्य ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,एक ब्रांड न्यू हेयर हैंड अपने कलेक्शन में शामिल किया है. इसके लिए सच में कड़ी मेहनत की है.
बिग बॉस 14 के बाद राहुल वैद्य एक और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेंगे और शो के शूट के लिए इस हफ्ते कैपटाउन जाएंगे.