Photos: लॉकडाउन में रघु राम ने पत्नी और बेटे के साथ की पूल पार्टी, यहां देखिए शानदार तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
इन तस्वीरों में आप रघु की पत्नी को बेटे को नहलाते देख सकते हैं.
जनवरी 2018 में सुगंधा के साथ अपने तलाक के बाद रघु राम ने दिसंबर 2018 में गायक नताली डी लुसियो से शादी की और नताली ने पिछले साल फ्रेंडशिप डे के मौके पर के प्रैग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था.
आपको बता दें रघु राम ने पहले सुगंधा गर्ग से शादी की थी, जिन्होंने 'जाने तू या जाने ना' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्मों में काम किया है.
दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपने परिवार से जुड़े अप्डेट्स शेयर करते रहते हैं.
शादी के एक साल बाद दोनों एक बेबी बॉय के माता-पिता बन गए हैं.
रघु राम अपनी गर्लफ्रेंड नताली डी लुसियो को काफी समय से डेट कर रहे थे और दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी की थी.
ऐसे में उन्होंने बेटे के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान रघु की पत्नी बेटे को नहलाती औक मस्ती करती दिखाई दीं.
रियलिटी शो रोडिज फेम रघु राम राजन लॉकडाउन में अपनी पत्नी और नन्हे बच्चे को साथ खूब मस्ती भरें अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.