Radhika Apte ने अपनी अदाओं से हर बार चलाया जादू, खूबसूरती ऐसी कि देखते ही हो जाएंगे बेकाबू
एबीपी न्यूज | 15 Sep 2021 09:26 PM (IST)
1
राधिका आप्टे की इस तस्वीर को देखकर आपको भी उनका स्टाइल पसंद आ जाएगा. एक ब्राउन पैंट के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की शर्ट को खूबसूरती से कैरी किया था.
2
इस ब्लू फुल स्लीव ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन थी जो राधिका के लुक में और ग्लैमर जोड़ रही थी. न्यूड मेकअप और मैसी हेयर ने उनका लुक और परफेक्ट बनाया.
3
वन शोल्डर व्हाइट ड्रेस में राधिक काफी कमाल लग रही थीं. उनकी ड्रेस में थाई-हाई स्लिट थी जो उनके टोन्ड लेग्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रहा थी.
4
एक परफेक्ट ब्लैक ड्रेस हर लड़की की अलमारी की शोभा बढ़ाती है. राधिका ने भी यहां एक ब्लैक ड्रेस में हर किसी का दिल जीता.
5
इस नैचुरल शेड के ब्राउन आउटफिट में राधिका आप्टे बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही थीं. उन्होंने पेंसिल स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्रॉलेट टॉप कैरी किया था. ब्लैक हील्स ने उनके लुक को और परफेक्ट बनाया.