दिल दहला देंगी Zee5 की ये 7 सीरियल किलर थ्रिलर्स, एक पल को भी नहीं हटा पाएंगे नजर
फॉरेंसिक : यह फिल्म अपराध की जांच में साइंस और सबूतों पर आधारित है.इस मूवी में विक्रांत मैसी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट और राधिका आप्टे एक पुलिस अफसर के रोल में हैं. पूरी फिल्म छोटे बच्चे गायब होने और उनकी हत्या के आस पास कही गई है.
तैश :उथल-पुथल, बदलाव और हिंसा से भरी यह फिल्म किलिंग और क्राइम की दुनिया को एक अलग नजरिए से जोड़ती है.
चुप : एक सीरियल किलर की कहानी, जो फिल्म समीक्षकों द्वारा बनाई गई है. फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल का डायनामिक है. सनी देओल का कड़क पुलिस अवतार और साउथ एक्टर दुलकर सलमान की शानदार एक्टिंग आपको पसंद आएगी.
बॉब बिस्वास :एक शांत दिमाग के कांतिमान किलर की कहानी, जो अपने जवानी और अतीत से सीखता है. फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिल सेपरेसिटी है. अभिषेक बच्चन ने शानदार काम किया है.
साइलेंस- कैन यू हियर इट: यह फिल्म एक हाई-प्रोफाइल मैसाचुसेट्स केश पर आधारित है, जिसमें एक डेमो जज की हत्या होती है. जांच जैसे-जैसे आगे चलती है, कहानी खतरनाक घुमाव चलती है.
रात अकेली है : नवाज़ुद्दीन शेख़ की यह फिल्म एक शादी की रात हुई हत्या की खोज है. हर किरदार पर शक होता है और सच धीरे-धीरे सामने आती है.
डायल 100 : एक रात की कहानी पर आधारित यह आरोप एक पुलिस स्टेशन और रहस्यमयी कॉल के अंत-गिरर्थ में घूमता है. फिल्म में सस्पेंस और माइंड गेम्स से भरपूर हैं.