Inside Photos: ब्रिटिश शाही परिवार से है प्रियंका चोपड़ा के अच्छे संबंध, यहां देखिए दोनों बहुओं के साथ खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल की है उस सफर में उन्होंने बेहद खूबसूरत रिश्ते और दोस्त भी बनाएं हैं. प्रियंका चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड की लिस्ट में ब्रिटिश शाही परिवार की छोटी बहू मेगन मार्कल भी शुमार हैं.
प्रियंका चोपड़ा जब शाही अंदाज में इस रॉयल वेडिंग में पहुंची तो पूरी दुनिया में उनके चर्चे हो रहे थे.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ब्रिटिश रॉयल फैमिली की छोटी बहू मेगन मार्कल की बेहद अच्छी दोस्त हैं.
इसके साथ ही हाल ही में विंबलडन के दौरान प्रियंका चोपड़ा को प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के साथ मैच का आनंद उठाते हुए देखा गया था.
इस दौरान प्रियंका की तस्वीरें दुनिया भर में छाई रही थीं.
बता दें कि शादी से पहले प्रियंका और मेगन अक्सर साथ में हैंगआउट करते दिखाई देते थे.
फिलहाल प्रियंका निक जोनास के साथ शादी के बाद अब लंदन में सेटल हो गई हैं.
इसके साथ ही प्रियंका हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में ही खासा एक्टिव हैं.