Cannes 2021: बेहद बोल्ड ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर पहुंच गईं बैला हदीद, यहां देखिए तस्वीरें
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में रेड कार्पेट पर सुपरमॉडल बेला हदीद की दूसरी उपस्थिति खूब लाइम लाइट बटोर रही है.
24 वर्षीय, बेला 'थ्री फ्लोर्स' के प्रीमियर में पहुंची. इस मौके पर उन्होंने काले रंग की पोशाक पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गोल्डन नेकलेस कैरी किया था, जो ह्यूमन लंग्स की तरह दिख रहा था.
उनके हार ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि यह चल रही वैश्विक महामारी और श्वसन अंगों पर इसके प्रभाव को दर्शा रहा था.
अपने पिछले लुक के लिए, बेला ने मोनोक्रोम में एक पुराने जीन पॉल गॉल्टियर गाउन को घूंघट के साथ पहना था.
इसके साथ ही नाशपाती के आकार के हीरे के झुमके, एक हीरे की अंगूठी और दिल के आकार की रूबी की अंगूठी उनके लुक को अद्भुत तरीके से सजा रही थी.
बैला हदीद का ये लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही बैला के डेयरिंग अंदाज की खूब तारीफे कर रहे हैं.
बता दें कि बैला हर साल की कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं.
इस दौरान बैला ने रेड कार्पेट पर एक से एक शानदार पोज दिए.
कान्स फिल्म फेस्टिवल की ये ही खासियत है कि यहां स्टार्स अपने लुक के साथ जबरदस्त एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देते हैं.
image 10
image 11