प्रियंका चोपड़ा के फैंस नहीं देख पाएंगे उनकी ऐसी हालत! एक्ट्रेस ने शेयर की ये तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग वेब सीरीज Citadel की शूटिंग कर रही हैं इस दौरान एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर कर फैंस को अपडेट दे रही हैं.
इस बीच प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर एक सेकेंड के लिए तो आप डर जाएंगे. पर आपको बता दें कि एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रहा ये लाल रंग खून नहीं मेकअप है. आप देख सकते हैं कि प्रियंका इस हालत में भी आइसक्रीम का मज़ा ले रही हैं.
इससे पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की थी जिसमें प्रियंका काफी थकी हुई नज़र आ रही थीं. उनके चेहरे पर खरोंच और खून धब्बे दिख रहे थे. पहली नज़र में एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर लग रहा था कि उनके चेहरे पर चोट लग गई है, लेकिन गौर से देखने पर समझ आ जाएगा कि एक्ट्रेस के चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है.
आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में है.
प्रियंका कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं. उनकी बेटी का नाम है मालती मैरी चोपड़ा जोनस. 100 दिन NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में एडमिट रहने के बाद उनकी बेटी भी घर आई हैं.