Bollywood Actress Nickname: प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय तक, जानिए क्या हैं इन एक्ट्रेसेस के निकनेम
ABP Live | 24 Nov 2021 05:25 PM (IST)
1
आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. आलिया का निकनेम आलू है.
2
प्रियंका चोपड़ा को फैंस प्यार से पीसी या फिर पिगी चॉप्स कहते हैं. हालांकि प्रियंका का निकनेम मिमी है. ये नाम उन्हें उनके पिता ने दिया था.
3
ऐश्वर्या राय बच्चन को फैन्स ऐश कहकर बुलाते हैं. हालांकि ऐश्वर्या का निकनेम कुछ और है. ऐश्वर्या के पैरेंट्स ने उनका नाम गुल्लू रखा था.
4
सोनम कपूर अपनी हाइट के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. सोनम बचपन से ही लंबी थीं. उनकी हाइट को देखते हुए ही पिता अनिल कपूर ने उनका नाम जिराफ रखा था.
5
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी रचाई है. अनुष्का के घरवालों ने उनका निकनेम नुष्केश्वर रखा था. बाद में इस नुष्की कर दिया गया.