BJP सांसद और पूर्व क्रिकेट Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा
Death Threats From ISIS Kashmir: पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हाल ही में ISIS ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बात की जानकारी गौतम गंभीर ने खुद दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उन्हें दी है. जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर ये आरोप लगाया है कि उन्हें 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेफ्टी के लिए गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है. इस मेल को भेजने वाले का नाम ISIS कश्मीर है. मेल मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर अक्सर ही अपने बेबाक राय के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्हें हर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते पाया गया है. उन्होंने पहले भी कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है.