Bigg Boss 15 Contestants: Pratik Sehajpal से लेकर Karan Kundra तक, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट की बॉर्डी पर बना टैटू देख आप भी जरूर हो जाएंगे अट्रेक्ट !
सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15 Finale) का आज फिनाले है. सभी बिग बॉस (Bigg Boss 15) प्रेमियों का नज़र इसी पर टिकी है कि आखिर इस साल ये ट्रॉफी किसके नाम होगी. चारो तरफ बिग बॉस फिनाले को लेकर ही चर्चा है, लेकिन आज हम आपके लिए इन सबसे कुछ हटकर लेकर आए हैं. आज हम आपको बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट (bigg boss 15 contestants) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बॉर्डी पर टैटू बने हुए हैं और जो काफी अट्रेक्टिव भी हैं. हालांकि इन में से कई कंटेस्टेंट शो से बाहर भी हो चुके हैं.
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटौरी है. प्रतीक के बॉर्डी पर एक नहीं बल्कि कई टैटू बने हुए हैं.
देवोलिना भट्टाचार्य के बारे में वैसे तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है. देवोलिना टीवी की फेमस बहू हैं. देवोलिना ने भी अपनी बॉर्डी पर कई टैटू बनवाए हैं.
बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी स्टार विशाल ने भी कई अट्रैक्टिव टैटू बना रखे हैं.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत की कमर पर और नाभी के नीचे काफी अट्रेक्टिव टैटू बनवा रखा है.
बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रशमी देसाई भी किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. रश्मि ने अपने लेफ्ट पैर पर एक बड़ा सा टैटू बनवा रखा है.
टीवी एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने अपने सीने पर एक छोटा सा टैटू बनवाया है.
बिग बॉस 15 के 6 फाइनलिस्ट में शामिल निशांत भट्ट के राइट हैंड पर एक टैटू बना हुआ है.