Prabhas Lifestyle: 60 करोड़ का फार्महाउस और करोड़ों का कार कलेक्शन, इन लग्जरी चीजों पर कमाई खर्च करते हैं Bahubali
बाहुबली में शानदार एक्टिंग करके देशभर में पॉपुलर हुए साउथ इंडियन एक्टर प्रभास के पास वो सभी लग्जरी सुख-सुविधाएं हैं जिसके हम सपने देखते हैं. प्रभास को गाड़ियों का शौक है. एक्टर के पास कई महंगी कारें हैं. आइए डालते हैं उनपर एक नजर...
60 करोड़ रुपए की लागत से बने आलीशान फार्महाउस में प्रभास रहते हैं. हैदराबाद में प्रभास ने इस फार्महाउस को बनवाया है. बाहुबली एक्टर के इस फार्म हाउस के अंदर जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर, स्पोर्ट एरिया के अलावा पुार्टी करने के लिए भी स्पेस रखा गया है.
प्रभास फिटनेस फ्रीक हैं. ऐसे में जिम इक्विपमेंट्स घर में ही रखते हैं. बता दें बहुबली के मेकर्स ने प्रभास को ये इक्विपमेंट्स गिफ्ट में दिया था. जिससे एक्टर खुद को अच्छे से मूवी के लिए तैयार कर सकें. बाहुबली को बनाने में 5 साल लग गए थे. ऐसे में प्रभास को फिजिक को एक जैसा ही मेंटेन रखना था. इसकी कीमत 1.5 लाख के करीब बताई जाती है.
प्रभास के पास कई कारों का कलेक्शन है. उनके पास खुद की रोल्स रॉयस फैंटम कार है. जिसकी कीमत 10 करोड़ है. एक्टर के पास ये उनकी सबसे महंगी कार है.
बाहुबली एक्टर प्रभास राजू ने अपनी ड्रीम कार Lamborghini Aventador S हाल ही में खरीदी थी. जब वो पहली बार ड्राइव पर निकले थे तो इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. प्रभास की इस कार की कीमत 6 करोड़ के आस-पास बताई जाती है.
साउथ सुपरस्टार प्रभास के पास BMW 7 सीरीज की कार है. एक्टर के इस कार की कीमत 2 करोड़ के आसपास बताई जाती है. प्रभास के अलावा टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के पास ये कार है.
प्रभास के पास Mercedes-Benz S-Class भी है. इस कार की कीमत 2 करोड़ के आस-पास है.
साउथ एक्टर प्रभास के पास उनकी एक रेंज रोवर कार भी है. इस गाड़ी को देश में ज्यादातर वीआईपी लोग ही चलाते हैं. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 3.89 करोड़ के आस-पास है.
प्रभास के पास इन कारों के अलावा जगुआर XJR भी है. उनके इस कार की कीमत 1 करोड़ है. प्रभास के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और शाहित कपूर के पास ये कार है.
प्रभास के पास दुनिया की महंगी कारों में से एक मानी जाने वाली Audi A6 भी है. इस कार की कीमत 60 लाख के करीब है.