39 साल की Anushka Shetty से लेकर 32 साल की Rakul Preet Singh तक, साउथ की इन अभिनेत्रियों की नहीं हुई है शादी
साउथ की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर छाई रहती हैं. लोग इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम नजर डालेंगे कुछ ऐसी अभिनेत्रियों पर जिन्होंने 30 साल की एज पार होने के बाद अब तक शादी नहीं की है.
रकुलप्रीत सिंह: रकुलप्रीत सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में हैं. वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म डॉक्टर जी में नज़र आएंगी.इससे पहले वह सरदार का ग्रेंडसन जैसी बॉलीवुड फिल्म में भी दिखी थीं. बॉलीवुड से पहले रकुल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है और अब भी वह समय निकाल कर साउथ की फ़िल्में जरूर करती हैं. रकुल का फ़िलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है क्योंकि वह फिल्मों में बिजी हैं. वह अभी 32 साल की हैं.
अनुष्का शेट्टी: 39 साल की अनुष्का शेट्टी भी अभी अनमैरिड हैं. उनका नाम बाहुबली को-स्टार प्रभास के साथ खूब जुड़ा है लेकिन दोनों ने ही शादी की खबरों से पल्ला झाड़ लिया था.
श्रृति हासन: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल की श्रुति जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. श्रुति मौजूदा समय में शांतनु हजारिका नाम के शख्स को डेट कर रही हैं लेकिन फ़िलहाल शादी का उनका कोई इरादा नहीं है.
इलियाना डीक्रुज: इलियाना ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी. वह कुछ समय पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रू नीबॉन के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में थीं लेकिन दोनों का लिव इन रिलेशन टूट गया. इलियाना फिलहाल सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. वह 34 साल की हैं.
तृषा कृष्णन: साउथ एक्ट्रेस तृषा भी 38 साल की उम्र में सिंगल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई सालों तक राणा दग्गुबती को डेट कर चुकी हैं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. राणा ने मिहिका बजाज से शादी कर ली. वहीं तृषा ने 2015 में एक बिजनेसमैन वरुण मेनियन से सगाई की थी लेकिन फिर ये टूट गई. तृषा का कहना है कि वो जब भी शादी करेंगी वो लव मैरिज होगी.