बेटे के लिए दुआ मांगने Poonam Dhillon, इसी हफ्ते Anmol Dhillon की फिल्म होनी है रिलीज
एबीपी न्यूज़ | 17 Feb 2021 04:06 PM (IST)
1
Anmol Dhillon की ये डेब्यू फिल्म संजय लीला भंसाली के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से पूनम को काफी उम्मीदें हैं.
2
अभिनेत्री Poonam Dhillon आज गुरुद्वारे में माथा टेकने और बेटे के लिए दुआ मांगने पहुंचीं. इस दौरान उनके बेटे Anmol Thakeria Dhillon भी मौजूद थे. देखें तस्वीरें
3
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
4
आपको बता दें कि Anmol Thakeria Dhillon की डेब्यू फिल्म Tuesdays and Fridays इसी हफ्ते 19 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
5
कुछ दिनों पहले नेपोटिज्म की बहस के दौरान अनमोल ने कहा था कि वो कोशिश करेंगे कि वो अपनी मां की वजह से नहीं बल्कि अपने काम की बदौलत ज गह बना पाएं.
6
ऐसे में पूनम बेटे के लिए दुआ मांगने आज गुरुद्वारे पहुंचीं