'कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें
शाहरुख खान की हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर सभी का दिल जीतने वाले एक्टर परजान दस्तूर को तो भूले नहीं होंगे आप. अब परजान बड़े हो गए हैं और शादी रचा ली है. इस वजह से उनकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. देखें शादी की तस्वीरें
शाहरुख के साथ ये तस्वीर उस वक्त की जब कुछ कुछ होता है फिल्म के 20 साल पूरे हुए थे.
परजान बचपन में 'कुछ कुछ होता है' में अपनी एक्टिंग की वजह से बेहद पॉपुलर हुए थे. दिलचस्प बात ये थी कि फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं था और उन्हें केवल अपनी उँगलियों पर तारे गिनते हुए दिखाया गया था.
(Photos- Manav Mangalani)
हाल ही में दोनों ने मुंबई में पारसी रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया.
परजान ने अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ से शादी रचाई हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
शादी के वक्त दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.
उनका सिर्फ एक डायलॉग था: 'तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ'.
परज़ान ने पिछले साल अक्टूबर में डेलना को प्रपोज़ करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.