In Pics: पति विराट कोहली संग क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुई प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा, क्या जल्द देने वाली हैं Good News
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हाल ही में पति विराट कोहली के साथ मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया. स्टार कपल की इस दौरान की खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे कि स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अनुष्का शर्मा जनवरी में ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में उन्हें क्लिनिक के बाहर देखने के बाद चर्चा शुरू हो गई क्या अनुष्का की डिलिवरी डेट नजदीक आ गई है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि फिलहाल अनुष्का नॉर्मल रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक पहुंची थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान अनुष्का का प्रेग्नेंसी लुक काफी स्टाइलिश दिख रहा था. वहीं पल पल विराट भी उनका ख्याल रखते दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनुष्का का वन पीस ड्रेस इतना लूज था उनका फुल टाइम बेबी बंप जरा भी दिखाई नहीं दे रहा था. (Photo Credit: Manav Manglani)
विराट और अनुष्का दोनों ने ही इस दौरान चेहरे को मास्क के कवर किया हुआ था. इस स्टार कपल के पहले बच्चे के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)