Red Bikini में Parineeti Chopra ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, बहन Priyanka Chopra ने भी की तारीफ
परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. जहां से वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
उन्होंने हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो लाल बिकिनी पहने अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर रही हैं.
बहन परिणीति की तस्वीर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा,'अहा! शायद इंस्पायर्ड??!' इससे पहले अभिनेत्री ने अपने वेकेशन से कुछ और तस्वीरों को शेयर किया था जिनके साथ उन्होंने एक छोटा नोट भी लिखा था.
तस्वीरों में, परिणीति को एक सफेद आउटफिट पहने देखा जा सकता है. किसी तस्वीर में वो झूले पर बैठी हैं तो किसी में रेत से खेल रही थी.
परिणीति चोपड़ा ने आउटफिट से मैचिंग फ्लैट चप्पल पहनी हुई थीं. वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस और ब्लैक वॉच पहनी थी.
परिणीति चोपड़ा की इस साल तीन फिल्में रिलीज़ हुईं, 'संदीप और पिंकी फरार', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'साइना'. इस बात में कोई शक नहीं है कि परिणीति बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.
फिल्म 'साइना' में परणीति के काम की हर किसी ने खूब तारीफ की थी. इस फिल्म के लिए परणीति ने काफी वेट बढ़ाया और फिर घटाया था.