First Photos: गर्लफ्रेंड दिव्या के साथ शादी के बंधन में बंधे अभिनेता अक्षय, दुल्हन के लुक और खूबसूरती के हो रहे हैं चर्चे
टीवी के पॉपुलर शो 'पांड्या स्टोर' फेम अक्षय खरोदिया अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा के साथ शादी रचा ली है. शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें अक्षय ने फैंस के साथ शेयर की हैं.
तस्वीरें सामने आते ही फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही सभी को दुल्हनिया दिव्या का वेडिंग लुक काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स दिव्या के लुक की खूब तारीफे कर रहे हैं.
शादी की सबसे पहली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, हमेशा के लिए एक दूसरे का साथ.
बता दें कि कोरोना वायरल महामारी के वजह से वह पिछले लंबे वक्त से शादी को स्थगित कर रहे थे, लेकिन अब कपल ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही शादी करने का प्लान बना लिया था.
शादी से पहले अक्षय ने अपनी हल्दी की रस्म की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थीं. बता दें कि शादी में सिर्फ घर परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.