In Pics: Ankita Lokhande लेकर Jennifer Winget तक, 'बिग बॉस 15' के लिए इन सेलेब्स को किया गया अप्रोच
बिग बॉस सीजन 15 शुरू होने वाले में अभी काफी समय है लेकिन मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कॉमनर्स की एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है. वहीँ, 'बिग बॉस 15' सिलेब्रिटी कपल्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा, टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सिंगल सिलेब्रिटीज को भी अप्रोच किया जा रहा है. आइये, उन्हीं कुछ सेलेब्स के बारे में यहां जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो मेकर्स ने अंकिता लोखंडे को अप्रोच किया है. हालांकि, अभी इस बात की पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है. अंकिता के फैंस उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में जगह देने की मांग कर रहे हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' फेम तेजस्वी प्रकाश को भी घर में एंट्री करते देखा जा सकता है. हालांकि, अभी उनका नाम तय नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है शो मेकर्स ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. जेनिफर विंगेट के फैंस लाखों में हैं. एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान भी रखती हैं.
'नागिन' एक्ट्रेस अदा खान को भी बिग बॉस के अगले सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.
चेन्नई एक्सप्रेस के एक्टर निकितिन धीर से शो के अगले सीजन में शामिल करने के लिए संपर्क किया गया है.
सिंगर अभिजीत सावंत से भी शो से जुड़ने की पेशकश की गई है.