बेटी Palak ने की मां Shweta Tiwari की तारीफ, बोलीं- 'मुसीबतों ने हमें और ज्यादा करीब ला दिया'
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की डेब्यू फिल्म रोज़ी: द सैफरन चैप्टर (Rosie: The Saffron Chapter) जल्द रिलीज होने वाली है. इससे पहले पलक ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर कीं. पलक ने करीना को अपनी इंस्पिरेशन कहते हुए उनकी तारीफ की.
पलक ने कहा, मुझे लगता है कि करीना कपूर हम सबकी आइकॉन हैं. जब आप उन्हें और उनके करियर ग्राफ को देखते हैं तो पाते हैं कि उन्होंने कमाल किया है. ऐसा कौन नहीं चाहता है? लेकिन मेरे ख्याल से, ऐसा केवल वही कर सकती हैं क्योंकि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं तो मुझे लगता है कि मैं ये बात बहुत पहले ही समझ गई थी इसलिए मैंने उन्हें कॉपी करने की कोशिश नहीं की है.
नेपोटिज्म पर पलक ने कहा, मैं कहूंगी कि टीवी में मेरी मां के कनेक्शन हैं लेकिन फिल्मों में उनके कोई कनेक्शन नहीं हैं. जितनी मैं डिजर्व करती हूं, उससे ज्यादा मुझे पहचान मिली है लेकिन नेपोटिज्म को लेकर मुझे लगता है कि एक हद के बाद आपका काम ही आपको आगे लेकर जाता है और ये बात मायने नहीं लगती कि आप कहां से हो और आपके माता-पिता कौन हैं?
पलक ने आगे कहा, मैं मेरी मां को अपना आइडल मानती हूं, वो ऐसी महिला हैं जिन्हें काम करना बहुत पसंद है और वो इसमें काफी खुश भी रहती हैं. पलक ने कहा कि बुरे दौर ने उन्हें उनकी मां से और करीब ला दिया. बुरा दौर आता और जाता रहता है लेकिन मुझे पता है कि मेरी मां मेरे साथ हैं तो मैं उससे पार पा ही लूंगी.
पलक ने आगे अपने पिता राजा चौधरी के बारे में बात की और कहा, हम इस समय अपनी नई रिलेशनशिप बना रहे हैं. मेरे पिता ज़िंदगी के बहुत अच्छे दौर में हैं तो हम भी अपनी बॉन्डिंग मजबूत करने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि श्वेता ने राजा चौधरी से पहली शादी की थी लेकिन 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.तलाक के बाद बेटी पलक की कस्टडी श्वेता को मिली थी.