दोनों बेटों रिहान और रिदान के साथ लंच पर पहुंचे ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन भी आईं नजर
ABP Live | 01 May 2022 05:06 PM (IST)
1
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को रविवार को साथ में लंच पर स्पॉट किया गया.
2
इस दौरान इन दोनों के साथ दोनों बेटे रिहान और रिदान भी नजर आए.
3
संडे को ऋतिक और सुजैन मिलकर अपने बच्चों के लिए खास बनाने की कोशिश करते दिखे .
4
बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने शादी के 13 साल बाद साल 2013 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था और अलग हो गए थे.
5
तलाक के बाद से इन दोनों के दोनों बेटों की कस्टडी ऋतिक के पास है और सुजैन अक्सर अपने बच्चों से मिलने आती हैं.
6
बता दें कि इन दिनों ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.