अगस्त में कोरियन ड्रामा की लगने वाली है लाइन, जानें ओटीटी पर कब और कहां कर सकेंगे एंजॉय?
'मैरी किल्स पिपल' एक मेडिकल थ्रिलर ड्रामा है.फिल्म में डॉक्टर पूर्व प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर टर्मिनली बीमार मरीजों गुप्त तरीके से मार देती है. फिल्म की कहानी के हर एक मोड़ में आपको ट्विस्ट देखने को मिलेगी. इसे आप एमबीसी टीवी पर देख सकते हैं.
'माय लवली जर्नी' की कहानी एक ट्रैवल जर्नलिस्ट के इर्द–गिर्द घूमती है. इसमें उनके सेल्फ डिस्कवरी की कहानी भी दिखाई गई है. अपने ट्रैवल असाइनमेंट्स पूरा करते हुए वो एक बार फिर खुद की जिंदगी का असली मतलब समझती है. इस कोरियन ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'आवर गोल्डन डेज' एक फैमिली रोमांस ड्रामा है. इसमें एक परिवार के हर एक पीढ़ी की सुनहरे दिनों की कहानी दिखाई गई है. इसके साथ ही आपको फिल्म में लव ट्रैंगल भी देखने को मिलेगा. ये फिल्म 9 अगस्त से केबीएस ड्रामा में स्ट्रीम करेगी.
ये कोरियन ड्रामा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे छुपे काले सच की कहानी दिखाती है. फिल्म में आपकोएक तरफ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की जद्दोजहद और एक न्यू कमर का स्ट्रगल देखने को मिलेगी. दोनों हसीनाओं के बीच का टकराव के साथ आपको सफलता के पीछे का संघर्ष भी देखने को मिलेगा. 'एमा' को आप 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कोरियन ड्रामा 'ट्वेल्व' 23 अगस्त से डिज्नी+सिंगापुर में स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में मा डोंग सियोक लीड रोल में नजर आएंगे.
'बोन ऐपेटाइट, योर मैजेस्टी' 23 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. इस कोरियन ड्रामा की कहानी एक फ्रेंच शेफ के इर्द–गिर्द घूमती है. ये शेफ फ्रेंच कुकिंग कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अचानक 500 साल पीछे पहुंच जाती हैं. यहां उसकी मुलाकात एक सनकी राजा से होती है जो खाने पीने का शौकीन भी है. अब इस फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे ये शेफ इस राजा से खुद को बचाती है.
'माय ट्रबलसम स्टार' एक रोमांटिक कॉमेडी कोरियन ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी एक औरत पर बेस्ड है जो कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस है. फिल्म की कहानी में ये बड़ी अभिनेत्री अचानक से गायब हो जाती है. जब वो नींद से जगती है तो उसकी पिछले 25 सालों की यादें चले जाती हैं. इतना ही नहीं जवान एक्ट्रेस मिडिल एज औरत के रूप में तब्दील हो चुकी होती है. ये फिल्म 18 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जिनी टीवी पर स्ट्रीम करेगी.