Top 5 Films on OTT: 'केसरी 2' ने किया ओटीटी पर कब्जा, सनी देओल की 'जाट' को भी खतरा
ओरमैक्स इंडिया ने इस हफ्ते की टॉप 5 ओटीटी फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें उन फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं.
लिस्ट में पहले नंबर पर सनी देओल की फिल्म जाट है, इसे 6.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.
दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 है, जिसे इस हफ्ते 5.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. हालांकि, जाट पहले नंबर पर है, लेकिन केसरी 2 ने कम व्यूज के बावजूद उसे जबरदस्त टक्कर दी है, और आने वाले समय में ये उसे भी पीछे छोड़कर नंबर वन पर बन सकती है.
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.फैंस इस फिल्म को दिल से पसंद कर रहे हैं.
वहीं तीसरे नंबर पर द टूरिस्ट फैमिली ने 5.3 मिलियन व्यूज के साथ लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इसे भी आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
लिस्ट में चौथे नंबर पर राजकुमार राव की भूल चूक माफ है. इस फिल्म को इस हफ्ते 4.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
पांचवें नंबर पर फिल्म हिट द थर्ड केस है, जिसे 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.