एक्टिंग में करियर बनाने से पहले श्वेता तिवारी जो काम करती थीं, उसके बारे में जानकर आपको झटका लगेगा!
यूपी के प्रतापगढ़ में जन्मीं श्वेता तिवारी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन वो टीवी स्टार बन जाएंगी.
श्वेता ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया और खूब नाम कमाया.
हालांकि, बेहद ही कम उम्र में उन्हें राजा चौधरी से प्यार हो गया और शादी कर ली. हालांकि, उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली.
श्वेता की पर्सनल लाइफ की वजह से प्रोफेशनल लाइफ भी काफी वक्त तक डिस्टर्ब रही. हालांकि, वो डंटी रहीं और आगे बढ़ती रहीं.
श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से नहीं की थी. बल्कि, वो एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थीं.
रिपोर्ट के अनुसार श्वेता को उस दौरान इस काम के लिए 500 रुपए मिला करते थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि उस वक्त उनकी उम्र 13-14 साल के करीब थी.
टीवी पर श्वेता ने कलीरे से डेब्यू किया. एक्ट्रेस सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 4 की विनर भी रह चुकी हैं.