Anshula Kapoor on The Traitors: एक्टिंग तो मेरे खून में हैं', The Traitors में एंट्री पर बोलीं अंशुला कपूर

फेमस फिल्ममेकर औऱ एक्टर करण जौहर के 'द ट्रटर्स' शो को होस्ट कर रहे हैं जिसमें अंशुला कपूर दिखने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण ने अंशुला से सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या आप खेल में आगे बढ़ने के लिए किसी के साथ चीटिंग कर सकती हो.'

इसके जवाब में अंशुला ने कहा, 'आपने मुझे इनोसेंट और शांत कहा मैं कहां से शांत और मासूम नजर आती हूं, मैं तो क्यूट दिखती हूं.'
अंशुला ने आगे कहा, 'एक्टिंग तो मेरे खून में है ना, मैं उन लोगों को अपने कॉन्फिडेंस और मेरे चेहरे पर दिख रही स्माइल से ही मार दूंगी, मुझे लगता है यही मेरी खूबी है.'
'द ट्रेटर्स' एक इंटरनेशनल हिट शो का हिंदी वर्जन है. इस शो में अंशुला के साथ अपूर्वा मखीजा जन्नत जुबैर, हार्ष गुजराल और करण कुंद्रा भी दिखने जा रहे हैं.
इस शो का एक एपिसोड हर थर्सडे रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसका दर्शक आसानी से मजा लूट पाएंगे. शो के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद अब फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
धोखे और चालाकी से लबालब ये शो राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में पूरा किया जाएगा. जहां पर कंटेस्टेंट अलग-अलग दांव पेंच के जरिए शो का पहला टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे. इस रियलिटी शो के अंदर बड़े-बड़े कलाकारों के साथ कुल 20 कंटेस्टेंट एक साथ नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -