हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर
सीने में हल्का दर्द या जलन: अगर आपको बिना किसी कारण बार-बार सीने में जलन, भारीपन या दबाव जैसा महसूस हो रहा है तो यह सामान्य गैस की समस्या नहीं हो सकती. यह दिल की किसी गंभीर परेशानी का संकेत हो सकता है.
थकान और कमजोरी महसूस होना: अगर आपको रोजमर्रा के छोटे काम करने में भी अत्यधिक थकान हो रही है या शरीर में अजीब-सी कमजोरी महसूस होती है तो यह संकेत दिल तक ठीक से खून न पहुंचने का हो सकता है.
सांस लेने में तकलीफ: सीढ़ियां चढ़ते समय या बिना मेहनत के भी अगर सांस फूल रही है तो यह दिल की खराब होती स्थिति को दर्शा सकता है. ये लक्षण हार्ट अटैक से कुछ दिन पहले दिख सकते हैं.
पसीना ज्यादा आना: अगर आपको बिना किसी कारण पसीना बार-बार आ रहा है तो इसे हल्के में न लें. यह शरीर के अंदर किसी इमरजेंसी का इशारा हो सकता है.
गर्दन, जबड़े या बांह में दर्द: हार्ट अटैक केवल सीने में दर्द तक सीमित नहीं रहता. यह दर्द गर्दन, जबड़े, कंधे या बाएं हाथ तक फैल सकता है.
बेचैनी और घबराहट होना: हार्ट अटैक से पहले कई बार व्यक्ति को बिना किसी कारण घबराहट, बेचैनी और घुटन जैसा महसूस होता है. यह संकेत बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, खासकर अगर यह लक्षण बार-बार हो.