Highest Paid Actress on OTT: सुष्मिता सेन से लेकर राधिका आप्टे तक, ये एक्ट्रेसेस एक सीरीज के लिए कितनी वसूलती हैं फीस?
एक्ट्रेस श्रिया पिलगोंकर ने 'मिर्जापुर' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज की है. इसके अलावा भी इनका ओटीटी पर खास योगदान है. श्रिया अक्सर दूसरी या चौथी वेब सीरीज में नजर आ जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रिया ओटीटी पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के आस-पास फीस लेती हैं.
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आई थीं. प्रियामणि फिल्मों में काम तो करती ही हैं लेकिन ओटीटी पर भी उनकी खास पहचान बनी हुई है. प्रियामणि एक एपिसोड के 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी को आपने 'मिर्जापुर' में खूनी खेल खेलते देखा होगा. इसके अलावा भी श्वेता ने कई वेब सीरीज ओटीटी पर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता एक सीरीज के एक एपिसोड के लिए 20 से 30 लाख रुपये वसूलती हैं.
वैसे तो इशा तलवार ज्यादातर विज्ञापनों में नजर आती हैं. कुछ समय पहले वो फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन ओटीटी पर इनकी खास पहचान बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशा तलवार एक एपिसोड का 30 लाख रुपये लेती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी असल पहचान ओटीटी से बनी. उनकी लोकप्रियता इतनी है कि ओटीटी पर वो हाईपेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका एक सीरीज के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये वसूलती हैं. इन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब सीरीज करके ओटीटी पर खास जगह बनाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कई फिल्में कीं लेकिन 'आर्या' फ्रेंचाइजी की सीरीज करके उनकी लोकप्रियता ओटीटी पर ज्यादा बढ़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन की ओटीटी फीस 2 करोड़ के आस-पास है.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी पहचान बॉलीवुड में भी बनाई है. सामंथा को हिंदी भाषा के दर्शक भी पसंद करते हैं. ओटीटी पर इन्होंने 'फैमिली मैन 2' जैसी सीरीज में काम किया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें 1 से 2 करोड़ रुपये फीस यहां मिलती है.