Paytm: पेटीएम का फुल फॉर्म क्या है, सालों से कर रहे इस्तेमाल...
पेटीएम एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं. पेटीएम का हेड ऑफिस नोएडा में है.
भारत में इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स हैं, जो हर रोज इस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से पैसों की लेन-देन करते हैं.
आज कल पेटीएम इसलिए चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ पाबंदियां लगाई हैं. इन पाबंदियों का असर पेटीएम के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है.
आपको बता दें, पेटीएम की पेरेंट कंपनी का नाम है One97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड. वहीं विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम की स्थापना 2010 में की थी.
अब आते हैं पेटीएम के फुल फॉर्म पर. आपको लगता होगा कि पेटीएम एक शब्द है. लेकिन ऐसा नहीं है इसमें पे तो एक शब्द है, लेकिन टी और एम के अलग-अलग मतलब हैं. पेटीएम का फुल फॉर्म है पे थ्रू मोबाइल (pay through mobile).