नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं ये जबरदस्त कोरियन ड्रामा, अगर अभी तक नहीं देखी तो फौरन वॉच लिस्ट में करें शामिल
2024 में 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन रिलीज हुआ था. पहले सीजन के सक्सेस के बाद इसका कोरियन ड्रामा का सीजन 2 और 3 रिलीज किया गया. रिपोर्ट्स की माने तो 'स्क्विड गेम सीजन 2' को 117.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.
इतना ही नहीं इस कोरियन सीरीज के तीसरे सीजन में भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. महज 4 दिनों में ही स्क्विड गेम सीजन 3 को 70 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
अगला कोरियन ड्रामा जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है वो है 'व्हेन लाइफ गीव्स यू टेंजरीन्स' है. इस कोरियन ड्रामा में आपको रोमांटिक सीन्स एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही इस कोरियन ड्रामा के आधार पर ऑडियंस को एक गहरा मैसेज भी दिया गया है. इस शो की कहानी आपके दिल को छू जाएगी और आप इसके साथ पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे. अबतक इस कोरियन ड्रामा को 34.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
'द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल' एक मेडिकल कोरियन ड्रामा है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग लिस्ट पर ये तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कोरियन ड्रामा के अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
अगर आप स्लो लव स्टोरीज देखने पसंद करते हैं तो 'मेलो मूवी' नाम का ये कोरियन ड्रामा आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल है कि आपके दिल को छू जाएगी.
'वीक हीरो क्लास 1' को भी ऑडियंस का बहुत प्यार मिला है. इस कोरियन ड्रामा के 22 मिलियन व्यूज हैं. इस ड्रामा के अगली सीक्वल यानी 'वीक हीरोज क्लास 2' को अब तक 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.