सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला, 280 किमी दूर नदी ने उगला सबूत
मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के तापी नदी से मुंबई क्राइम ब्रांच को सलमान खान घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल एक बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से जाने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दया नायक ने अपनी टीम के साथ सूरत की तापी नदी में इस रिवॉल्वर के लिए सर्च ऑपरेशन को लीड किया.
अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के बाद बिश्नोई भाइयों ने ये रिवॉल्वर सूरत की तापी नदी में फेंक दी थी.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई थी.
इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि इन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद रिवॉल्वर सूरत की तापी नदी में फेंक दी थी.
पूछताछ में ये भी पता चला कि फायरिंग करने से पहले दोनों आरोपियों ने हथियार चलाने की प्रैक्टिस भी की थी. इसके बाद ही दोनों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की.