OTT पर मौजूद हैं डबल रोल वाली ये कमाल की फिल्में, देख सकते हैं पूरे परिवार के साथ
साल 1982 में आई गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म अंगूर में दो एक्टर्स का डबल रोल था. संजीव कुमार और देवेन वर्मा का फिल्म में डबल रोल दिखाया गया और ये एक कमाल की फिल्म थी जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को आप जी5 पर देख सकते हैं. इसमें कंगना रनौत का डबल रोल था और ये एक सुपरहिट फिल्म थी.
साल 1967 में आई टपी चाणक्य की फिल्म राम और श्याम में दिलीप कुमार का डबल रोल दिखाया गया था. ये दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म थी जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
साल 1998 में आई महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डुप्लीकेट में शाहरुख खान का डबल रोल था. फिल्म एवरेज थी लेकिन गाने हिट हुए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
साल 1997 में आई डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था. फिल्म सुपरहिट थी जिसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म किशन-कन्हैया का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर का डबल रोल था और ये एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म को जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1972 में आई फिल्म सीता और गीता का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इसमें हेमा मालिनी का डबल रोल था और ये उस साल की सुपरहिट फिल्म थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 1989 में पंकज परासर के निर्देशन में बनी फिल्म चालबाज में श्रीदेवी का डबल रोल था. ये फिल्म रमेश सिप्पी की 'सीता और गीता' का रीमेक थी. फिल्म सुपरहिट रही जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं.